Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


वाराणसीः सोमवार की सुबह चौबेपुर थाना क्षेत्र के सरसौल गांव के पास गंगानदी के किनारे एक वृद्ध व्यक्ति की शव मिली है. शव की शिनाख्त चन्दौली के ग्रामपंचायत बर्थराकला निवासी दामोदर दूबे  उम्र 80 वर्ष के रूप में हुई है. उनके परिवार के प्रवीण दूबे शव की शिनाख्त की है. 

पुलिस ने शव की पहचान कर व पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है.  चौकी प्रभारी जाल्हूपुर दिनेश मौर्या का कहना है कि सुबह सरसौल गंगा घाट के किनारे एक वृद्ध के शव मिलने की सूचना नाविकों द्वारा दी गयी थी. बृजेश दूबे का कहना है कि पिता बीते रविवार की शाम को घर से निकले थे.

इस खबर को शेयर करें: