![Shaurya News India](backend/newsphotos/1653142018-IMG-20220521-WA0168.jpg)
डीडीयू नगर: 31 मई को देश भर के स्टेशन मास्टर हड़ताल पर रहेंगे. इस संबंध में ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन/पूर्व मध्य रेलवे के जोनल महासचिव प्रमोद कुमार ने बताया की एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यकारिणी के आवाहन पर 5 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 31 मई 2022 को सामूहिक अवकाश के लिए डी.डी.यू मंडल के सभी 52 स्टेशन के स्टेशन मास्टर भी सामूहिक रूप से आवेदन देंकर इस हड़ताल को सफल बनाएगे. एसोसिएशन की प्रमुख पांच मांगें है जिसमे पहली रात्रि भत्ता के लिए सीलिंग रुपए 43600/- तत्काल प्रभाव से समाप्त कर सभी को रात्रि भत्ता दिया जाए. क अलावा स्टेशन मास्टर संवर्ग में रिक्तियां शून्य किया जाए. एम ए सी पी का लाभ 16 फरवरी 2018 के बजाए जनवरी 2016 से दिया जाए. पदनाम परिवर्तन के साथ स्टेशन मास्टर कैडर का पुनः वर्गीकरण किया जाए. संरक्षा एवं तनाव भत्ता दिए जाने की बात कही गयी है. प्रमोद कुमार ने बताया कि एसोसिएशन अपने उपरोक्त मांगों के लिए लंबे समय से संघर्षरत है. पर रेल प्रशासन के बेरुखी के कारण डी.डी.यू. मंडल के अंतर्गत शामिल सभी 52 स्टेशनों के स्टेशन मास्टरो को हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
रिपोर्ट रौशन सिंह