Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

प्रदेशः कटरा पशु चिकित्सालय को लेकर कल सामने आईं तस्वीर के बाद हरकत में आया ज़िला प्रशासन , जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश पर स्थलीय निरीक्षण हेतु डीघ ब्लॉक स्थित कटरा पशु सेवा केन्द्र पहुंचे जिला पशु चिकित्सा अधिकारी ने सालों से बंद पशु सेवा केन्द्र का दरवाजा अपने सामने खुलवाया तो भौचक्के रह गए. अन्दर गन्दगी का अम्बार लगा, आलमारी टूटी, दस्तावेजों में दीमक लग गई है.

एक तरफ़ जहां सूबे की योगी सरकार पशु सेवा के लिए निराश्रित गौशाला आदि बनवा कर लाखों रुपए का भारी भरकम बजट खर्च कर रही है तो दूसरी ओर सरकारी कर्मचारियों ने ही सरकार की महत्तवाकांक्षी योजना से ग्रामीण जनता को कोसों दूर रखा हुआ है. कटरा पशु सेवा केन्द्र पे नियुक्ति के नाम पर हजारों रुपए का सरकार को चुना लगाने वाले कर्मचारी धीरेन्द्र रॉय पर क्या कारवाही होगी या पुराने अन्य मामलों की तरह ही ये पशु सेवा केन्द्र का मामला भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा ये तो आने वाला समय बताएगा. 

रजनीश पांडे  भारतीय किसान संघ अध्यक्ष ने कहा है कि अगर कार्यवाही प्रशासन द्वारा नहीं किया गया तो हम किसानों को लेकर डीएम कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे निशांत सिंह मंडल अध्यक्ष डीघ बीजेपी, अभिषेक पाण्डेय, वेद प्रकाश पाण्डेय,लवकुश स्वर्णकार 

इस खबर को शेयर करें: