Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः काशी में गंगा दशहरे के पावन पर्व पर गंगा स्नान पर उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला,सुरक्षा के कड़े इंतजाम एनडीआरएफ का भी कड़ा पहरा धर्म की नगरी काशी में गंगा अवतरण दिवस, गंग दशहरा साथ मनाया जा रहा है. गंगा के सभी प्राचीन घाटों पर आस्थावान पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं. ज्येष्ठ माह की दशमी तिथि को पड़ने वाले इस पर्व पर काशी का महत्व है. अस्सी घाट से लेकर राजघाट तक आस्थावानों का रेला  मंगल बेला मैं गंगा में पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं.

काशी के प्रसिद्ध गंगा घाटों पर देर रात से आस्थावान उमड़ने लगे थे. महिलाओं के मनगल गीतों से घाट गुंजायमान थे. मंगल बेला के समय जैसे ही घाटों पर घंटे-घड़ियालों का शोर सुनाई दिया आस्थावानों ने गंगा में पुण्य की डुबकी लगाईं और मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने की सौगंध खाई
काशी के गंगा दशहरा के पर्व के परिपेक्ष्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के गए हैं. सुरक्षा का नेतृत्व एसीपी दशाश्वमेध स्वयं संभाल रहे हैं. अल सुबह से ही घटाओं पर भ्रमणशील रहकर सभी को घाट के किनारे नहाने औ र  गहरे पानी में न जाने की चेतावनी लगातार लाउड हेलर से पुलिस के जवान दे रहे हैं. इसके अलावा गंगा में एनडीआरएफ, पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं.

 रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: