![Shaurya News India](backend/newsphotos/1653909814-WhatsApp Image 2022-05-30 at 4.54.31 PM.jpeg)
अयोध्याः जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र मैं चौक के निकट टकसाल में शनि देव के जन्मोत्सव पर ब्रह्म बाबा स्थान पर आज जगत कल्याण व सभी के कष्टों के निवारण हेतु ब्रह्म बाबा स्थान पर पूजा अर्चना व भव्य भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 400 से अधिक श्रद्धालुओं ने भोजन व मिष्ठान प्रसाद ग्रहण किया.
भंडारे का आयोजन टकसाल क्षेत्र निवासी श्याम कुमार नाग ने बताया कि आज शनिदेव का जन्म उत्सव है और इस अवसर उत्सव पर हम सभी ने विधि विधान के साथ शनिदेव की पूजा की अर्चना पूजा की व सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना किया. साथ ही सभी भक्तजनों के लिए भोजन व मिष्ठान प्रसाद आयोजन किया. भंडारे के इस कार्यक्रम के आयोजन में मौजूद आयोजक श्याम कुमार नाग के अतिरिक्त श्रीमती रूबी नाग, अनिल नाग, अनूप जायसवाल, आदित्य जयसवाल, एकता नाग, अनोखी नाग, सरस्वती नाग, अनिल सिंह, श्याम सोनी, मनु पहुंजानी, सुरेश आहूजा व विवेक सरीन मौजूद रहे.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी