वाराणसीः बरेका महिला कल्याण संगठन के तत्वाधान में शिक्षक दिवस पुरस्कांर वितरण समारोह का आयोजन अधिकारी क्लब में किया गया. बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल ने दीप प्रज्ज्वलित कर पुरस्कार समारोह का विधिवत शुभारंभ किया. महाप्रबंधक ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि बरेका महिला कल्यााण संगठन द्वारा संचालित बाल निकेतन स्कूल, चेतना केंद्र, कंप्यूटर केंद्र, क्रेच के शिक्षकों द्वारा बरेका एवं आस-पास के बच्चों के पठन-पाठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
बरेका महिला कल्याण संगठन का ब्रांड बनारस बनाने का प्रयास प्रधानमंत्री के लोकल फॉर वोकल को समर्पित है. सभी शिक्षकों ने निष्ठा पूर्वक अपने प्रयास द्वारा बच्चों में न केवल शिक्षा बल्कि उनका चतुर्थिक विकास कर उन्हें स्वावलंबी बनाने में अपनी महती भूमिका निभा रही है. महाप्रबंधक ने बरेका महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित विद्यालयों, संस्थांनों के शिक्षकों, प्रशिक्षकों, क्रेच की आया मां आदि से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनके अनुभवों को अपने साथ साझा किया. महाप्रबंधक स्वंयं सभी से मिलकर उनके समर्पित सेवाओं के लिए बधाई दी.
महाप्रबंधक अंजली गोयल ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का प्रथम विद्यालय उसका अपना घर तथा प्रथम शिक्षक मॉं होती है. इस दौरान महाप्रबंधक महोदया ने अपनी मॉं को याद कर बचपन के कुछ अनुभवों को साझा करते हुए भावूक हो गई. उन्होंने कहा कि मॉं के हाथों सिले कपड़े का काफी दिनों तक उपयोग किया मां स्वयं काम करने पर विश्वास करती थी और जिंदगी के अंतिम समय तक उन्होंने सिलाई बुनाई के कार्यों को जारी रखा उनके द्वारा बनाए गए क्राफ्ट सामग्री जैसे लिफाफा इत्यादि को अभी तक सहेज कर रखी हूँ जो हर पल मुझे कार्य करने को प्रेरित करते हैं.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनु अमिताभ, प्रिया राज, अनुलता सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्याएं उपस्थित रही. कार्यक्रम का सुरुचि पूर्ण संचालन सचिव, महिला कल्याण संगठन श्रीमती प्रिया राज ने किया.
रिपोर्ट- शांतनु चक्रवर्ती