varnasi: भगवान श्री राम के विजयोत्सव के पावन पर्व विजयदशमी के अवसर पर गंदगी पर सफाई की जीत के आवाह्न के साथ नमामि गंगे ने रामघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया. पौराणिक राम घाट पर कोने-कोने की सफाई की गई. गंगा की तलहटी से अनेकों सामग्रियों को निकालकर कूड़ेदान तक पहुंचाया गया. लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी का स्मरण कराते हुए गंदगी पर सफाई की जीत के लिए संकल्प दिलाया गया.
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि विजयदशमी का पावन पर्व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के विजयोत्सव से जुड़ा है. यह पर्व हमें अहर्निश स्मरण कराता है कि सत्य, धर्म और न्याय के पथ पर चलने वालों की सदैव विजय होती है. असत्य, अधर्म और अन्याय कभी शाश्वत नहीं हो सकता. आइए हम संकल्प लें गंदगी पर स्वच्छता की विजय दिलाने में अपना सहयोग करेंगे. श्रमदान में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, विशाल प्रोटेक्शन फोर्स के सफाई कर्मचारी गुंजा देवी, गीता देवी, सीता देवी, भरत, जितेंद्र यादव आदि शामिल.