Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः चकिया क्षेत्र के वनांचल क्षेत्र के मुसाखांड में शिक्षक दिवस पर बागेश्वर धाम पर पर्यावरण संरक्षण का गोष्ठी का आयोजन किया गया। शिक्षक एवं भावी शिक्षकों को भी माल्यार्पण कर गिफ्ट के साथ सम्मानित किया गया। आयोजक राजेश बादल  (भागवत गीता व्यास) ने शिक्षक दिवस पर श्री राधा कृष्ण झांकी एवं पर्यावरण जागरूकता रथ यात्रा का आयोजन किया गया। धूम धाम से निकाली गई रथ यात्रा। रथ यात्रा पूरे गांव में सैकड़ों की संख्या में लोगो ने लगभग सात किमी पैदल झांकी के साथ धूम धाम से भ्रमण किया। मुसाखंड योगेश्वर धाम पर झांकी का समापन किया गया । उपस्थित वक्ताओं ने गोष्ठी में आए वक्ताओं ने कृष्ण और प्रकृति पर अपने विचार रखा।  मुख्य अतिथि द्वारा श्री कृष्ण प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। छोटे छोटे नन्हे मुन्हे बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया बच्चो ने श्री गीत पर नृत्य कर लोगो का मन मोह लिया । पर्यावरण संरक्षण पर हो रही गोष्ठी में तेज बारिश में भीगते रहे लोग और चलता रहा कार्यक्रम लोगो ने वारिस का भी लिया आनंद । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्व वृक्ष बंधु परशुराम सिंह ने कहा कि जीवन में पर्यावरण का बहुत महत्व है। प्रकृति के साथ किसी को भी छेड़ छाड़ नही करना चाहिए। अपने जीवन में अत्यधिक पेड़ लगाए और उसकी सिंचाई करते रहे। जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पर्यावरण है। वृक्षों का रक्षा करे । वृक्ष को ना काटे ना किसी को काटने दे।


मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दसरथ सोनकर ने कहा कि हमे अपने चारो ओर के वातावरण को संरक्षित करे एवं उसे बचाए रखे क्योंकि पर्यावरण और प्राणी एक दूसरे पर आश्रित है। आगे कहा की मुसाखांड गांव दीपक तले अंधेरा लग रहा है। जिस प्रकार दीपक सबको रोशनी देता है लेकिन खुद के तले अंधेरा रह जाता है उसी प्रकार  मुसाखाड  बांध होने के बाद भी यहा के किसानों के खेतो में धूल उड़ रहा है। उपस्थित नारायण यादव ग्राम प्रधान वनभिषमपुर, शंभू नाथ पूर्व प्रधान, श्री प्रकाश यादव, जसवंत यादव, विवेक यादव, राधेश्याम, राम प्रकाश यादव, राजेश, संजय विश्वकर्मा, बब्बर , पिंटू पासवान, सुनील , रियासत अली, इत्यादि लोग उपस्थित रहे। संचालन शैलेंद्र यादव ने किया

रिपोर्ट- मो. तसलीम

इस खबर को शेयर करें: