Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः शिकारगंज क्षेत्र पहली बारिश में ही गरज गरज के साथ अकाशी बिजली की चपेट में आने से तीन पशुओं की मौत


बोदलपुर  के निवासी वकील यादव पुत्र स्वर्गीय राहुल यादव ने बताया कि का भौक्का बाध  में दोपहर 1:00 बजे के लगभग अकाशी बिजली चमकने से दुधारू की मौके पर मौत हो गई


वही बगल में बलिया खुर्द के गढ़वा गांव के निवासी शंकर चौहान पुत्र स्वर्गीय शोभू  चौहान ने बताया कि  भौका  बाध   में ही दो गाय चारा खा रही थी इसी उपरांत अकाशी बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई


दोनों लोगों ने तहसील प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है मौके पर ग्राम प्रधान राम लाल यादव प्रवीण कुशवाह पशु चिकित्सा विभाग की टीम एवं कस्बा के लेखपाल मौजूद रहे.

रिपोर्ट- विनय पाठक

इस खबर को शेयर करें: