शहाबगंज चन्दौली। शहाबगंज क्षेत्र के बडगांवा गांव में शहंशाह क्लब की ओर से रविवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधान संघ अध्यक्ष शहाबगंज गुलफाम अहमद उर्फ मिक्कू ने फीता काट कर किया।
इस प्रतियोगिता में जिले की 22 टीमों ने भाग लिया।शहंशाह क्लब की तत्वाधान में विजेता टीम के लिए रू 6000 नगद एवम् उपविजेता टीम के लिए रू 3000 नगद पुरस्कार के आयोजक टीम की तरफ से रखा गया है मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चकिया के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने खिलाड़ियों को संबोधन करते हुवे कहा कोई भी खेल हो भावना से होना चाहिए सभी खिलाड़ी भाई भाई है।खेल में हर जीत तो लगा रहता है।निष्ठा लगन से आप कार्य करेंगे तो हार के बाद जीत है और हम लोगो की जो चाहत है आप से यही है आप अच्छा खेले जिले प्रदेश स्तर तक नाम रोशन करे.
इस मौक़े पर प्रभू नारायण सिंह ,मुस्ताक खान, रतीस कुमार, विनोद मौर्या, प्रीतम बागी,दशमी मौर्य,आरिफ अहमद, साकिब अहमद, हारून शेख,इबरार अहमद, निसार अहमद, इबरार अली, शादाब अहमद,हारून, राजू, आदि ग्रामीण एवम् दर्शक उपस्थित रहें।
संवाददाता- मो. तसलीम