अयोध्या जनपद के सदर तहसील तिकोनिया पार्क में कोरी समाज द्वारा हुबराज कोरी पूर्व विधायक के निर्देशानुसार विशाल धरना प्रदर्शन किया गया, विशाल धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता नागेश्वर नाथ कोरी राष्ट्रीय महासचिव कोरी कोली स्वाभिमान संघ एवम प्रदीप कुमार कोरी प्रांतीय नेता कोरी कोली समाज ने किया.
साथ ही अपनी मांगों के संदर्भ में एक ज्ञापन जिला अधिकारी के प्रतिनिधि के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा गया इस अवसर पर नागेश्वर नाथ कोरी, रंजीत कोरी ,लल्लन प्रसाद कोरी, विकास कुमार कोरी, संदीप कुमार कोरी,सोनू कोरी ,रामकरण कोरी, भोलानाथ भारती के साथ सैकड़ों की संख्या में कोरी समाज के तमाम पदाधिकारी , कार्यकर्ता एवं महिलाएं शामिल रही