चंदौलीः द वुमन न्यूज राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र चन्दौली इकाई की बैठक चकिया स्थित दिलकुशा(डाक बंगला) पर रविवार को हुई. बैठक का उद्देश्य अखबार की प्रगति, पत्रकारों को आईडी कार्ड वितरण, पत्रकारिता के स्वरूप व निकाय चुनाव में विज्ञापन, अखबार के सफल संचालन हेतु पोर्टल लांच करने पर भी की गई. कार्यक्रम सफल संचालन ब्यूरो चीफ मनोज कौशल की उपस्थिति में हुई. कार्यक्रम में ब्यूरो चीफ मनोज कौशल ने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता ही सच्ची पत्रकारिता है.
चकिया प्रभारी अरुण कुमार ने कहा कि एक पत्रकार की पहली निष्ठा जनता के प्रति होनी चाहिए और पत्रकार को स्वतंत्र होना चाहिए. सच्चाई को उजागर करना चाहिए. क्राइम रिपोर्टर तरुण भार्गव ने कहा कि पत्रकार को जाँच परख कर ख़बर लिखना चाहिए. जिला संवाददाता सतेंद्र कुमार ने कहा कि पत्रकार चाहे बड़े अखबार का हो या छोटे सभी का अपना महत्व होता है.
इस प्रकार नौगढ़ प्रभारी इंद्रजीत भारती, शिकारगंज प्रभारी अम्बुज मोदनवाल, चकिया प्रभारी प्रकाश चन्द्र अरुण (अरुन कुमार) , चकिया संवाददाता राजकुमार सोनकर, सैदूपुर इलिया संवाददाता संदीप कुमार गुप्ता ने भी विज्ञापन व अखबार के सम्बंध में अपने सकारात्मक विचार व्यक्त किये. ततपश्चात सभी पत्रकार बन्धुओं को द वुमन न्यूज दैनिक समाचार पत्र का कार्ड वितरण किया गया.