Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चकियाः शिकारगंज क्षेत्र चकिया अहरौरा मुख्य मार्ग नेवजागंज पेट्रोल पंप के पास सोमवार को बाइक सवार गाय मे लड़ने से एक लोगों की इलाज के दौरान मौत इलिया थाना के अंतर्गत कल्याणी के रहने वाले बुल्लू   45 वर्ष  पिता बचाउ  जिला चिकित्सालय चकिया उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया गया.


बुल्लू खरवार ने अपनी बेटी के घर पंडि ग्रामसभा में संतोष खरवार के जा रहे थे जिसमें साथ में बैठे संतोष खरवार उम्र 46 वर्ष स्वर्गीय राधे खरवार शिकारगंज के चौकी के अंतर्गत पंडि ग्राम सभा के रहने वाले जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं नेवाजगंज के ग्रामीणों ने बताया कि गाय की भी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को पंचनामा करके पीएम हाउस के चंदौली भेज दिया. परिवार वालों को जब पता चला तो परिवार वालों  का रो  रो  कर  हुआ बुरा हाल.

रिपोर्ट-  विनय पाठक 

इस खबर को शेयर करें: