Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पहाड़ी कन्दवा गाँव में वैष्णवी एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा गाँव की बालिकाओं एवं महिलाओं को स्वावलंबन से सम्बंधित सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में बताया गया. इस योजना के तहत निःशुल्क सिलाई-प्रशिक्षण के साथ साथ ब्यूटीशियन एवं, अचार-पापड़-मुरब्बा , फिनायल बनाने के बारे में शिक्षा दी गई.


वहीं, वैष्णवी एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक शशि प्रजापति ने सरकार द्वारा जनहित में चल रहे योजनाओं के बारे में बताया. शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी रंजना देवी के उपस्थिति में संस्था की अध्यक्ष प्रियंका पटेल ने सभी प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट प्रदान कर सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया .


संस्था की अध्यक्ष प्रियंका पटेल द्वारा वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क नारी स्वावलंबन अभियान चलाया जा रहा है. जिससे जुड़कर गाँव की महिलाए एवं लड़किया लाभ उठा रही हैं, आगामी दिनों में निःशुल्क बच्चों के लिए पहाड़ी गाँव में कोचिंग संस्थान शुरू करने की योजना बनाई जा रही है.

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: