![Shaurya News India](backend/newsphotos/1657686697-vlcsnap-2022-07-13-10h04m28s362.png)
अयोध्याः जिला पंचायत के एक साल पूरा होने पर जिला पंचायत कार्यालय पर एक भव्य कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि मणि रामदास छावनी महंत नृत्य गोपाल दास व पदाधिकारी कमल नयन दास ने दीप प्रज्वलित करके किया.
बता दें कि आज की दिन रोली सिंह ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर अध्यक्ष पद की शपथ ली थी उसके बाद से लगातार रोली सिंह ने जिला पंचायत अयोध्या के विकास के कार्यों को नया आयाम दे रही है. ज़िला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने बताया कि पिछले एक वर्ष के कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण, सुदृढ़ विद्युत व्यवस्था नालों का निर्माण, पंचायत भवनों का निर्माण इन सभी पर विशेष जोर दिया गया है, पिछले साल में कई परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी है और विभिन्न परियोजनाओं का कार्य चल रहा है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विकास हो रहा है. उन्होंने जिला पंचायत सदस्यों जिला पंचायत के अधिकारी और कर्मचारियों का भी धन्यवाद दिया.
मुख्य अतिथि महंत कमल नयन दास ने जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को देखकर बहुत हर्ष होता है जहां पहले सड़के नहीं होती थी वह आज सड़क है गांव की रोड गड्ढा मुक्त हो गई हैं. इसके साथ साथ इस कार्यक्रम में नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता रुदौली के विधायक रामचंद्र यादव महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, महंत गिरिशदास आदि उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- क्षितिज साधवानी