![Shaurya News India](backend/newsphotos/1683091362-Screenshot 2023-05-02 222321.jpg)
उत्तर प्रदेशः नगर निकाय चुनाव मात्र कुछ ही घंटे बचे गए हैं प्रत्याशीयो ने अपनी कमर जैसे कस ली है और अपने प्रचार प्रसार में तेजी बढ़ा दिया है व जनता को रिझाने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपनाए जैसे कि जनसभा रैली, नुक्कड़ सभा व लोक गीतों के माध्यम से सलेमपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद निर्दल प्रत्याशी त्रिवेणी गुप्ता जो चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं और निरंतर निस्वार्थ जनता की सेवा विगत कई वर्षों से करते आ रहे हैं. अपने प्रचार प्रसार के लिए व जनता के बीच रूबरू होने के लिए भारी जनसंख्या में जनसंपर्क रैली निकाली और रैली में सलेमपुर की जनता का भरपूर सहयोग मिला. त्रिवेणी गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कि अगर मेरी जीत होती है तो मैं सलेमपुर नगर पंचायत को मॉडल टाउन पंचायत बनाऊंगा.
रिपोर्ट- शिवप्रताप कुशवाहा