Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः काशी बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर में  दिनोंदिन विस्तार हो रहा है. मुंबई की कंपनी उडुपी टू मुंबई ने काशी विश्वनाथ धाम में फूड प्लाजा खोला है. जहां दर्शनार्थियों को बिना लहसुन प्याज वाला शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसा जा रहा है 2 फ्लोर में संचालित फूड प्लाजा में 300 से अधिक लोग भोजन प्राप्त कर सकते हैं.

फूड प्लाजा में कीर्ति शेट्टी ने कहा कि यहां रेस्टोरेंट संचालित करना हमारा सौभाग्य है यहां रेस्टोरेंट खोलने के लिए जैसे ही मौका मिला हम तुरंत चले आए. कीर्ति शेट्टी ने बताया कि बाबा काशी विश्वनाथ धाम में हमारी 11वीं ब्रांच है इससे पहले मुंबई मे उदयपुर सहित अन्य शहरों में फूड प्लाजा संचालित हो रहा है. बताया कि 2 फ्लोर रेस्टोरेंट चलता है ऊपर फ्लोर में एसी की व्यवस्था है जहां लोग बैठ कर आराम से खाना खा सकते हैं.
नीचे सेल्फ सर्विस है यहां खड़े होकर खाना खा सकते हैं फूड प्लाजा में साउथ इंडियन, नार्थ इंडियन के साथ ही बनारस के लोकल फूड भी सर्व किए जाते हैं. सुबह 5:00 से रेस्टोरेंट खोल दिया जाता है रात में 11:30 बंद होता है


रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी
 

इस खबर को शेयर करें: