Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः लोहता थाना महामुदपुर पंचायत भवन के पास वाराणसी के अंतर्गत सीवर के टंकी का ढक्कन खुला है जो की उसी रास्ते से हमेशा मोटर साइकिल वाहन टाली चार पहिया वाहन साइकिल  गुजरता रहता है. जो कि घटना का कारण बन सकता है. इसका जिम्मेदारी कौन लेगा गांव का प्रधान और शासन-प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से मुकर रहे हैं. 


सीवर का ढक्कन बीच चौराहे पर खुला हुआ है जो की घटना का बहुत बड़ा कारण बन सकता है. जो कि गांव के मानींद नागरिक पारस नाथ पांडे नंदलाल जायसवाल हाजी कुड्डूस नंदराम ओम प्रकाश जयसवाल नूरुद्दीन आयुब शकील रमजान गांव के प्रधान से कई बार शिकायत कर चुके हैं.


गांव का प्रधान यह कहता है कि मेरे पास बजट नहीं है, जो मेरा शिकायत कहीं भी कर दे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है और गांव के लोग लोहता थाना कई बार शिकायत कर चुके हैं. लेकिन शासन प्रशासन और गांव का प्रधान अपनी जिम्मेदारी से मुकर रहे हैं. अगर कोई घटना होती है तो  इसकी जिम्मेदारी किसकी बनेगी कई बार राह चलते व्यक्ति उस गढ्ढे सीवर में गिर चुके हैं. 


गांव वाले समस्या से परेशान हैं लेकिन गांव वालों की समस्या शासन प्रशासन और गांव का प्रधान नहीं सुन रहा है. और अपनी जिम्मेदारी से मुकर रहा है और उसी रास्ते से पुलिस का जीप गुजरता रहता है. लेकिन समस्या को देखकर शासन प्रशासन गांव का प्रधान मुकर रहे हैं और गांव के लोग राम भरोसे चल रहे है.

रिपोर्ट-  अशोक कुमार गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: