![Shaurya News India](backend/newsphotos/1650533061-Screenshot_20220421_145641.jpg)
हाजीपुर: समस्तीपुर मंडल के बड़हराकोठी-बिहारीगंज नव-आमान परिवर्तित रेलखंड पर दिनांक 22 अप्रैल से गाड़ी संख्या 05230 सहरसा-बड़हराकोठी डेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन विस्तार बिहारीगंज तक किया जा रहा है तथा बड़हराकोठी और बनमनखी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05237 डेमू पैसेंजर स्पेशल बिहारीगंज से खुलेगी ।
इस बाबत पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दिनांक 22 अप्रैल से गाड़ी संख्या 05230 सहरसा-बिहारीगंज डेमू पैसेंजर स्पेशल 4 बजे बड़हराकोठी पहुंचेगी और वहां से 4.02 बजे खुलकर 04.09-04.10 बजे रघुवंशनगर, 04.16-04.17 बजे महिखंड रूकते हुए 04.30 बजे बिहारीगंज पहुंचेगी ।
दिनांक 22 अप्रैल से गाड़ी संख्या 05237 बिहारीगंज-बनमनखी डेमू पैसेंजर स्पेशल बिहारीगंज से 5.15 बजे खुलकर 05.23-05.24 बजे महिखंड, 05.30-05.31 बजे रघुवंशनगर रूकते हुए 05.13 बजे बड़हराकोठी पहुंचेगी तथा यहां से यह डेमू पैसेंजर स्पेशल 05.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
गाड़ी संख्या 05230 सहरसा-बिहारीगंज डेमू पैसेंजर स्पेशल का बड़हराकोठी और सहरसा के बीच तथा गाड़ी संख्या 05237 बिहारीगंज-बनमनखी डेमू पैसेंजर स्पेशल का बड़हराकोठी और बनमनखी के बीच ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगी ।