Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

प्रदेशः प्रान्तीय कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने एक वक्तव्य में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दरम्यान चुनाव फिल्म 'द केरल स्टोरी' का राजनीतिक मुद्दे के रूप में इस्तेमाल के साथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उसे टैक्स फ्री घोषित किये जाने को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.

 अजय राय ने कहा है कि फिल्म का चुनावी भाषणों में भाजपा नेताओं ने साम्प्रदायिक एजेंडे के रुप में भरपूर इस्तेमाल किया है. इसके बाद चल रही चुनाव प्रक्रिया के बीच मतदान से पूर्व उसे उत्तर प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया, जबकि शहरी निकाय चुनाव प्रक्रिया से गुजर रहा उत्तर प्रदेश भी चुनाव आचार संहिता से आच्छादित है, जिसके बीच ऐसी घोषणा का मकसद प्रदेश के शेष बचे निकाय चुनाव और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ के लिये साम्प्रदायिक संदेश की कार्रवाई है. अत: चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेने और उचित निषेधात्मक एवं दंडात्मक कदम उठाने का दायित्व निभायें.

 

इस खबर को शेयर करें: