वाराणसीः भारतीय जीवन बीमा निगम मंडल कार्यालय भेलुपुरा ऑल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट एसोसिएशन के बैनर के तहत चल रहे आंदोलन प्रत्येक माह बुधवार को संपन्न हुआ. अभिकर्ता के मुख्य मांगे भारत सरकार से इंश्योरेंस सेक्टर से एफडीआई कानून निवेश को वापस ले जीवन बीमा के संगठन के द्वारा प्रेषित चार्टर आफ़ डिमांड वर्ष 2003 पर अपनी डिमांड की घोषणा करें.
आईआरडी अध्यक्ष कर्ताओं का कमीशन कम करने के लिए निर्णय को वापस ले पालसी धारकों का ऑनलाइन छूट देना बंद करें. पॉल्सी धारकों के दिसंबर 2022 से डीमेट अकाउंट खोलने की अनिवार्यता को समाप्त करें तथा अतिरिक्त शुल्क के रूप में 500/सौ रुपया से 1500/रुपया के निर्णय को संगठन उक्त मांगों को लेकर संगठन संघर्ष बना हुआ है.
प्रदर्शन स्थल पर उपस्थित प्रमुख अभिकर्ता ओं में मुख्य रूप से बाल गोविंद गोस्वामी अशोक कुमार त्रिपाठी राजेश कुमार सिंह लाल साहब संजय कुमार रामकृष्ण सुनील कुमार संजय शुक्ला संत तिवारी पप्पू साहनी छेदीलाल निराला राम लखन यादव राजेश केसरी अब्दुल जब्बार शंभूनाथ सिंह वीरेंद्र शर्मा दिलीप कुमार सिंह त्रिभुवन राजकुमार वर्मा विपिन राय विशंभर सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता