Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

उत्तर प्रदेशः रविवार को अखंड भारत हिन्दू संस्थान प्रदेश ईकाई उत्तर प्रदेश की संगठनात्म उच्चक साप्ताहिक बैठक प्रदेश कैम्प कार्यालय न्यू शाहगंज प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन ग्रिज के आवास / कैम्प कार्यालय पर सम्पन्न हुई. जिसमे संगठन विस्तार के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन ग्रिज ने राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सिंह चाहर से गहन विचार विमर्श उपरांत सर्वसम्मति से पूनम राठौर को महिला मंच ईकाई आगरा महानगर का अध्यक्ष घोषित किया. 

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष पूनम राठौर ने बबीता शर्मा को महानगर महासचिव विमला बघेल को महानगर उपाध्यक्ष काजल चौहान को महानगर मंत्री तथा आशा उप्रेती को महानगर मंत्री घोषित कर संगठनात्मक संरचना का कार्य शुरू कर दिया. प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन ग्रिज राजेश जैन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामविनय राय राष्ट्रीय प्रवक्ता हीरालाल अंडेवाले प्रदेश मंत्री ने नव नियुक्त महानगर अध्यक्ष पूनम राठौर एवं उनकी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पुष्प अर्पित कर स्वागत किया गया.

बैठक में उपस्थित सभी पुराने नये संगठन पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा पांच मई को द केरल स्टोरी हिंदी मूवी रिलीज होने जा रही है. आप सभी हिन्दू समाज को विशेष कर मात्र शक्ति समुदाय को इस मूवी को देखने के लिए प्रेरित करे क्योंकि इस फिल्म में लव जेहाद के माध्यम से पिछले बारह वर्षों से बत्तीस हजार हिन्दू लड़कियों को मुस्लिम कट्टर पंथियों ने गायब कर किस प्रकार आतंक वाद की दुनिया में धकेल कर सीरिया यमन ईराक पाकिस्तान में आतंकवादी बनाकर भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त किया. बैठक में मुख्य रूप से दिनेश लाल कुशवाह हुक्म सिंह धाकड़  गीता कुशवाह विनोद कुमार अनिल पचौरी बिजेंद्रब्रहेन करने ग्रिज ब्रजमोहन जाटव अरूण वाल्मीकि युवा नेता प्रणब गोस्वामी ठाकुर रवि चौहान संजीव भदौरिया पर पवन कुमार उपस्थित रहे.


रिपोर्ट- अखिलेश यादव


 

इस खबर को शेयर करें: