आगराः विभाग, एस०एम०मेडिकल कॉलेज, आगरा की विभागाध्यक्ष, डा० रिंतु गुप्ता, सचिव आयोजनकर्ता 39वीं राज्यस्तरीय वार्षिक सम्मेलन को यह बताते हुये अत्यंत हर्ष हो रहा है कि इस वर्ष ई०एन०टी० एसोसिएशन का 39 वां तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वार्षिक सम्मेलन का आगरा में आयोजन किया जा रहा है. यह ई०एन०टी० विभाग सरोजनी नायडू कॉलेज और आगरा ई०एन०टी० एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से 03 मार्च से 05 मार्च तक होटल क्लार्क शिराज में आयोजित किया जा रहा है.
इस शैक्षणिक उत्सव में देश व विदेश के प्रतिष्ठित एवं अनुभवी लगभग 300 ई०एन०टी० सर्जन सम्मिलित होंगे तथा नाक, कान, गला एवं हेड व नेक सर्जरी की बीमारियों के इलाज व ऑपरेशन में हुई. नवीनताओं एवं शीघ्र पर विचार विमर्श किया जायेगा. प्रदेश ही नहीं बल्कि विदेश (मलेशिया) से आये प्रसिद्ध सर्जन डा० प्रेपाजेरान नारायण, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुम्बई के डिप्टी डायरेक्टर डा० पंकज चतुर्वेदी, हरियाणा से डा० माधुरी मेहता, दिल्ली एनसीआर से डा० निशी गुप्ता व डा० ओमबीर सिंह भी इसमें सम्मिलित होंगे.
प्रथम दिन 03 मार्च को नाक व नाक से दिमाग तक के रास्ते ( Skull Base sx) का Cadaveric dissection ( शव विच्छेदन) एवं Hands on Dissection (अभ्यास) सीनियर सर्जनस की देखरेख में युवा ई०एन०टी० सर्जन Anatomy Department में करेंगें. तदोपरान्त लाइव सर्जरी कार्यशाला में नाक, कान व गले के विभिन्न जटिल ऑपरेशन जैसे देश के अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा किये जायेंगे जिसका सीधा प्रसारण होटल क्लार्क सिराज में किया जायेगा.
अगले दो दिन Conference में Guest Faculty द्वारा भाषण वार्ता रेजीडेन्स व शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे. इस तीन दिवसीय राजकीय सम्मेलन में कई फार्मा व सर्जिकल कम्पनियाँ अपने उत्पाद दर्शायेंगे. मुझे पूर्ण विश्वास है कि यहाँ आये सभी युवा चिकित्सकों के साथ-साथ अनुभवी
चिकित्सक अपने क्षेत्र में कई नयी बारिकियों सीखेंगे जो कि अंततः मानव जाति के लिये लाभकारी होगा
रिपोर्ट- आरती यादव