ब्यावरा-देहदान जागरूकता व आम जन को देहदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए देहदान जागरूकता रैली का आयोजन अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन मध्यप्रदेश शाखा ब्यावरा द्वारा बॉयज स्कूल से अग्रवाल धर्मशाला तक किया गया जिसमें महिला , पुरुषों, बुजुर्गों तथा विद्यालयी छात्र छात्राओं ने भाग लिया। रैली में सर्व धर्मी नागरिकों ने देहदान जागरूकता के बैनर पोस्टर थामे मानवहित में चिकिसकीय अनुसंधान हेतु देहदान के नारे लगाये।
रैली पश्चात आयोजित कार्यक्रम में सुनीता अग्रवाल ने मंच संचालन किया देहदान जागरूकता कार्यक्रम में सुश्री सुनीता अग्रवाल, श्रीमती सरिता अग्रवाल,श्रीमती डिम्पल जेन गोधा, ने देहदान का संकल्प लेते हुए आर डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन को मृत्यु पर्यन्त देहदान का संकल्प पत्र सौंपा.
इस अवसर पर नवज्योति नेत्रदान समिति की अध्यक्ष पूजा गुप्ता ने देहदान की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि सम्पूर्ण मानव हितार्थ व सेवार्थ चिकित्सकीय अनुसंधान हेतु देहदान के प्रति जागरुकता आवश्यक है.
राजेश पाटीदार जिला ब्यूरो