वाराणसीः प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत वाराणसी नगर में साई सिटी दासेपुर हरहुआ में 608 एवं कुरहुआ में 250 आवास निर्मित कराये गये और प्राधिकरण द्वारा आवंटित किये गये हैं. आवंटियों की सुविधा हेतु आज प्राधिकरण कार्यालय परिसर में विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से लोन मेला आयोजित किया गया. जिसमें एच.डी.एफ.सी बैंक, यस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, उज्जवल बैंक, यूकों बैंक आदि बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया.
लोन मेला, ऐसे आवंटी, जो आवंटित आवासों की किस्तों का भुगतान नहीं कर पा रहें है उन्हें बैंकों/वित्तीय संस्थाओं से ऋण सहायता उपलब्ध करायी जा सके, इस हेतु शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 31 आवंटी उपस्थित हुये जिनके द्वारा बैंक प्रतिनिधियों से ऋण प्राप्ति हेतु संवाद/समन्वय स्थापित किया गया.
रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी