
Chandauli : शहाबगंज संगठन की रूप रेखा व संगठन विस्तार को लेकर राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ की बैठक पंचायत भवन शहबगंज मे राष्ट्रीय अल्प बचत के प्रदेष अध्यक्ष आनंद कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित एवम् मां सरस्वती के चित्रण पर मल्यार्पण कर किया गया।
राष्ट्रीय अल्प बचत के प्रदेष अध्यक्ष आनंद कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नए कार्यकारणी का भी गठन हुआ ।जिसमे जिलाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव, महिला जिला अध्यक्ष पुष्पा देवी, महामंत्री विनय कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ट उपाध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सय्यद साजिद हुसैन, वरिष्ट उपाध्यक्ष मालती गुप्ता, मंत्री तिलक धारी,मंत्री सतीश चंद्र तिवारी, मंत्री विजय कृष्ठ त्रिपाठी,मंत्री रीता मिश्रा,कोषाध्यक्ष धर्म प्रसाद गुप्ता, सहमंत्री सुरेश कुमार द्विवेदी, को बनाया गया। अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा हम लोगो का प्रमुख मांगो में से एक प्रमुख मांग यह है की हम लोगो का प्रधानमंत्री के साथ कुछ क्षण की वार्तालाप कराया जाय।
बैठक में राअबअ संघ के उत्तर प्रदेष संगठन मंत्री अभय कुमार दुबे ने कहा राअबअ संघ राष्ट्रीय स्तर पर अभिकर्ताओं के मजबूतीकरण व सशक्तिकरण के साथ कल्याणकारी कार्य करने का कार्य कर रहा है। और हमारा उद्देश्य है ज्यादा से ज्यादा अभिकर्ताओं को जोड़ना अब तक हमारा संघठन 23000 हजार अभिकर्ताओं को जोड़ रखा है और 732 जिलों में से 332 जिलों को भी जोड़ रखे है और 4000 में से 1996 शहरो को भी हम लोग जोड़ दिए है । अब हम लोगो का यूनिट इतना बड़ा हो गया है की है सरकार भी मान रही है की हम लोगो का कोई संगठन है। इसलिए हमारी बात अब भी सुनती है ।आगे उन्होंने बगैर नाम लिए बताया एक सांसद महोदया ने संसद में हम लोगो का मैटर भी रखा था की इसके खिलाफ कमीशन वगैरह जो सरकार बंद करने की सोच रही है, सरकार सब बंद कर दे। गवर्मेंट की यही नीति प्रथा है की एजेंसी प्रथा को बंद कर दे ।
सब कुछ ऑनलाइन कर दे इसीलिए एजेंट एशोशिएशन लगा है की एजेंसी प्रथा कभी भी खतम नही होगी।
जहा डाकघर चंदौली से आए श्याम कुमार मिश्रा ने कहा अपने इकाई और संगठनों को कैसे मज़बूत किया जाय और राष्ट्रीय अल्प बचत में बृद्धि कैसे हो , एवम् अभिकर्ता कैसे बने सशक्त इस पर की गहन चर्चा की गई। उन्होंने ने आगे कहा हक लेने या कायम रखने के लिए संख्या बल का होना बहुत आवश्यक है अभिकर्ताओं को अल्प बचत योजनाओं में विनियोग करने के लिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा, ताकि राष्ट्रीय अल्प बचत में बृद्धि हो जिससे अभिकर्ता सशक्त हो सकें। बैठक में राजेश कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार मोदनवाल,मालती गुप्ता, रीता मिश्रा, धर्म प्रसाद गुप्ता, सतीश चंद्र मिश्रा, अधिक मात्रा में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मो. तसलीम