Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

देवरिया विकास खंड भागलपुर के ग्राम कैलानी में हनुमान मंदिर पर बुधवार को कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ. जिसमें हजारों नर नारी की उपस्थिति में आचार्य स्वामी रामाशंकर जी महाराज के नेतृत्व में वेद मंत्रों द्वारा कलश पूजन करा कर यज्ञ की यात्रा निकाली गई। आयोजक जितेंद्र सिंह और सभी श्रद्धालुओं को कलश की महिमा बताते हुए जल लाने के लिए कल्यानी से कालीचरण घाट भागलपुर सरजू माता के पावन तट जाकर विश्व ब्रम्हांड के प्रतीक कलश भगवान को सभी माताओं बहनों से सर पर धारन करते हुए श्रद्धालुओं को जल लाने का निर्देश दिये. आचार्य जी ने बग्गी पर बैठकर अपने भी मां सरजू के तट पर जाकर श्रद्धालुओं से आग्रह किया और यज्ञ में चलने की प्रार्थना की

यह यज्ञ कहाव, चकरा, करोता, गहिला, बरठा, परसिया, अंडिला सहित लगभग एक दर्जन गांव क्षेत्र के हजारों नर नारी हाथी घोड़ा बाजा फूलो से सजा बग्गी, झंडे बैनर से  सजाया गया जलूस की शोभायात्रा अपने आप में दिव्य वातावरण समेटे हुए था, धर्म की शोभायात्रा यात्रा तथा जय घोष से वातावरण धर्म मय हो गया था। यज्ञ करता आयोजक मण्डल गुरुदेव तिवारी, संजय सिंह, अजय सिंह, शैलेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सितेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, अजय कुमार यादव, विद्यासागर यादव , जयप्रकाश सिंह, पवन सिंहआदि लोगो ने यज्ञ को सजाने में अपना अपना योगदान दिया और काफी मेहनत से चंदा आदि इकट्ठा कर यज्ञ को सम्पन्न कराने लगे रहे।

शिवप्रताप कुशवाहा ब्यूरो चीफ


 

इस खबर को शेयर करें: