सोनभद्रः आज सलईबनवा गाँव में ए.सी.सी. ट्रस्ट के द्वारा बृहद स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें नेत्र रोग, सामान्य रोग, एवं शिशु रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा इलाज के अलावा सुगर की जांच, उच्च रक्तचाप की जांच, वजन, आंख की जांच की गई.
सबसे पहले ए.सी.सी. ट्रस्ट के मनोज चौबे ने बुके देकर उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया. इसके बाद चिकित्सा अधिक्षक चोपन डॉक्टर सुभाष एवं ए.सी.सी. सिमेन्ट सलईबनवा के प्रोजेक्ट हेड प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया, ए.सी.सी. ट्रस्ट के मनोज चौबे ने बताया कि इस तरह के आयोजन आगे भी गाँवों में किया जाएगा.
आज के कार्यक्रम के बारे में ए.सी.सी. सिमेन्ट के प्रोजेक्ट हेड प्रवीण कुमार ने बताया कि यहाँ पर जांच एवं दवाएँ बिल्कुल निशुल्क है. इसलिए आप सभी बड़ी संख्या में शिविर में आकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं एवं चिकित्सकों के निर्देशानुसार दवा प्राप्त करें.
आज के कार्यक्रम में बच्चों का टीकाकरण, कोरोना टीकाकरण, भी किया गया, आज इस शिविर के माध्यम से लगभग 300 लोगों का इलाज किया गया. इस अवसर पर ए.सी.सी. सिमेन्ट से मुख्य सुरक्षा अधिकारी नीरज गुप्ता, सिविल इंजीनियर शिवम पाठक एवं राहुल जैन, डाक्टर अरुण चौबे, डाक्टर अनुराग पांडेय, बसन्त, ए.एन.एम. आशा, क्षेत्र पंचायत सदस्य देवपतिया, समूह से समूह सखी रींकी एवं गुड़िया उपस्थित रही.
रिपोर्ट- अशोक कनौजिया