Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सिंगरौलीः शासकीय महाविद्यालय देवसर में दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन  17 और 18 अक्टूबर को आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के समापन अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत देवसर के अध्यक्ष प्रणव पाठक, प्राचार्य ललिता सिंह एवं समित चतुर्वेदी, शिवेश द्विवेदी,विनीत द्विवेदी अन्य गणमान्य समाजसेवियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से शुरुआत हुई. महाविद्यालय के प्राध्यापक राजेश कुमार गौर ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तो वहीं डॉ किरण दुबे ने प्राचार्य ललिता सिंह का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया. वहीं अन्य गणमान्य अतिथियों का पुष्पाहार से प्राध्यापकों और बच्चों ने स्वागत किया. तत्पश्चात महाविद्यालय के छात्र और छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक अनुसुइया प्रसाद पाठक, राजेंद्र शुक्ल और डॉ राज लाल पटेल की संगतकार के रूप में सराहनीय योगदान रहा. मुख्य अतिथि की आसंदी से अपनी बात रखते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि महाविद्यालय की समस्याओं के निराकरण के लिए मैं हर क्षण तैयार हूं. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के लिए महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए. साथ ही विद्यार्थियों को अपना कर्तव्य समझने की समझाइश दी. अध्यक्षीय उद्बोधन के रूप में प्राचार्य ललिता सिंह ने महाविद्यालय की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि नयी शिक्षा नीति के तहत महाविद्यालय में व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं.

अनुराग सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया, डॉ विद्याचरण द्विवेदी ने आभार प्रदर्शन किया. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में डॉ राजेश गुप्ता, डॉ विनय सिंह, डॉ बृजेंद्र प्रताप सिंह, शिव कुमार पटेल, शिखा सिंह, प्रियंका गुप्ता, डॉ अरुण कुमार पाण्डेय, लालता प्रसाद, अवधेश कुमार वर्मा आदि ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया. 17 और 18 अक्टूबर को आयोजित महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में प्रश्न मंच में वैशाली सोनी, मोहम्मद आरिफ और समृद्धि सौम्या की टीम ने प्रथम स्थान अर्जित किया. 

तो वहीं मो० सोहराब,अक्षत तिवारी, सफ़ीना बानो द्वितीय तथा तृतीय स्थान फातिमा खातून, तौसीफ रजा तथा अमित चतुर्वेदी ने प्राप्त किया. वक्तृता में राबिया खातून प्रथम, दुर्गा प्रजापति द्वितीय, जहरुन्निशा तृतीय, वाद विवाद पक्ष में रोहित कुमार सोनी तथा विपक्ष में जागृति पाण्डेय, चित्रकला में प्रियांशु रजक प्रथम, शशांक गुप्ता द्वितीय, समर्थ राय तृतीय, पोस्टर निर्माण में राबिया खातून प्रथम, पूनम साहू द्वितीय, तरन्नुम तृतीय, रंगोली में शशांक गुप्ता प्रथम,मानसी पटवा द्वितीय, सिमरन बानो तृतीय, कोलाज में मानसी पटवा प्रथम, एकल नृत्य में समृद्धि सौम्या, शशांक गुप्ता द्वितीय, जागृति पाण्डेय तृतीय, एकल गायन में कोमल द्विवेदी, समूह गायन में रीनू द्विवेदी, कोमल द्विवेदी,साक्षी द्विवेदी,मधु पटवा,सुधा बैस ने प्रथम , नाटक में ताजुद्दीन,ताज, अख्तर और अन्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

 दो दिवसीय युवा उत्सव समापन कार्यक्रम में ईटार सरपंच रामप्रकाश बैस, वरिष्ठ समाजसेवी वीडी शर्मा, मुनेंद्र पाठक,अनुराग द्विवेदी,अंशु पाठक,रोहित सिंह,पत्रकार केएस पाठक लकी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की सफलता में कार्यालय प्रमुख सुखसेन केवट, हिमांशु यादव,सूरज, दुर्गेश, राहुल, राजकुमार, मुकेश, कुलदीप, रंगलाल, शिव दरश के साथ महाविद्यालय के छात्र अनुराग सिंह, सौरभ द्विवेदी, अभिनव चतुर्वेदी, अमित चतुर्वेदी,समी, सोहराब, विकास बैस,अतुल गौतम आदि की व्यवस्था में सराहनीय भूमिका रही.

रिपोर्ट- आर के शर्मा

इस खबर को शेयर करें: