वाराणसीः स्वस्थ जीवन के लिए योगाभ्यास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर अंतराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व दिनांक 06-06-2022 से 12-06-2022 तक राजकीय बालगृह (बालक) रामनगर परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें आज दूसरे दिन योग अभ्यास करते हुए संस्था में आवासित बालक ,कर्मचारी ,एवं आस पड़ोस के गणमान्य लोग शामिल रहे.
बता दें कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 मनाया जाएगा. यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु बनाता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया, जिसकी पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी.
जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि "योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है. यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है; मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है; विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है.