चंदौलीः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 09 अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर "जन पंचायत" कार्यक्रम के तहत डहिया न्याय पंचायत में समाजवादी पार्टी विधानसभा मुगलसराय के पटनवा सेक्टर पर्यवेक्षक ,सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी, सह बूथ प्रभारी, बूथ सहायक की एक बैठक समाजवादी पार्टी कैम्प कार्यालय पटनवा पर की गई। जिसमें 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर लोगो की राय ली गई तथा चुनाव की रणनीतियों पर विचार विमर्श किया गया। लोगों ने अपनी अपनी राय भी रखी। सेक्टर पर्यवेक्षक ईशान मिल्की ने कहा कि ये चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है साथ ही पिछड़े दलित अल्पसंख्यक के हक को बचाने के लिए हम सबको एक साथ होकर इस चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना है वही सेक्टर प्रभारी संजय यादव ने वोटर लिस्ट में काम तथा नए वोटरों को जोड़ने पर जोर दिया। मीटिंग में बूथ प्रभारी आस मोहम्मद, घनश्याम यादव, छेदी यादव, विकास यादव, विजय यादव, अंशु यादव, कार्तिक यादव, डब्लू साहनी, बीरेंद्र बिन्द, राजेश यादव, सुरेश सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- इशान मिल्की