वाराणसीः मिशन शक्ति फेज-4,14 जुलाई से 21 अगस्त 2022 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह (1 अगस्त से 7 अगस्त 2022) के अंतर्गत गुरुवार को तीसरे दिन के कार्यक्रम के अंतर्गत 'मनुष्य के जीवन में प्रथम 1000 दिनों का महत्व' विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ,वक्ता एवं निर्णयाक डॉ, संगीता घोष विभागाध्यक्ष ललित कला विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ उपस्थित रही.
कार्यक्रम में आपने मनुष्य जीवन के प्रथम 1000 दिनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया की व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास में संगीत किस प्रकार अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करता है. आपने बताया कि संगीत भाव ,रस ,अनुभूति , रंग इत्यादि का संगम है और एक माता जब अपने बच्चे को स्तनपान कराती हैं, तो उसके मन में उत्पन्न होने वाले ममतामई भावनाओं का बच्चे पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जो उसे एक सशक्त नागरिक के रूप में विकसित होने में उसकी सहायता करता है.
माता पिता एवं संतान के बीच आत्मीय संबंधों के संवर्धन एवं सकारात्मक समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में सक्रिय सहभागिता निभाने वाले व्यक्तित्व के निर्माण में स्तनपान का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है. स्तनपान न केवल बच्चे का पोषण एवं उसकी भूख को मिटाने का माध्यम है, बल्कि यह उसे एक भावनात्मक व सुरक्षात्मक संबल भी प्रदान करता है.
विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉक्टर के के सिंह जी ने मनुष्य जीवन में संतान के महत्व एवं मां की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह व्यक्ति जो बचपन में अपने मां के मामा दूर के साए में पोषित पल पल्लवित होता है. वह बड़ा होकर समाज में सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करता है और सफलतापूर्वक अपने जिम्मेदारियों को पूर्ण करता है. मुख्य अतिथि के उद्बोधन से पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा विषय पर आधारित रंगोली बनाई गई.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डॉ निशा सिंह ने किया. कार्यक्रम का प्रज्ञा राय ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. किरण सिंह ने किया. जिसमें विश्वविद्यालय से छात्र-छात्राएं एवं प्रचुर मात्रा में अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे. जिनमें प्रमुख डॉ. संगीता घोष, डॉ. विजय रंजन, डॉ. किरन सिंह,डॉ नंदिनी सिंह, डॉ नीरज धनकड आदि उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- अनंत कुमार