
अयोध्याः 16 साल से श्री राम पारायण आयोजक समिति डिस्ट्रिक्ट अहमदाबाद तहसील वीरगांम, मांडल , डेट्रोज तीनों तहसील के सेवादार सेवक द्वारा निरंतर अपने सदस्यों पदाधिकारियों व भक्तों को तीर्थ स्थलों का व तीर्थ स्थलों पर श्री राम कथा व श्रद्धालुओं की सेवा भक्ति श्री राम पारायण आयोजक समिति के द्वारा किया जा रहा है...
वहीं अयोध्या के जानकी घाट स्थित वैदिहि भवन में राम कथा का शुभारंभ 13 मई से हुआ और 21 मई को समापन होगा. ये कथा नौ दिवसीय है. ये संगीतमय राम कथा है और कथा का रस वाणी कथावाचक राजेंद्र प्रसाद शास्त्री कर रहे है. राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री ने बताया कि गुजरात से सभी भक्तों को लेकर लगभग 1000 श्रद्धालुओं के साथ अयोध्या में अमृत महोत्सव आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है...
उस के उपलक्ष में वह लोग यहां अवध में प्रभु श्री राम की भूमि में राम कथा का आनंद लेने आए हैं...आज भरत चरित्र की कथा रहेगी जो भाव की कथा है हमारी इस कथा में सभी लोग भाव से जोड़ते हैं इस कथा महोत्सव की मुख्य जजमान लाखा भाई भरवाड है और कथा के दूसरे मुख्य जजमान कांतिभाई राम पाटीदार समाज वामाशाह कह जाते हैं और विश्व उमया फाउंडेशन के खजांची और सहयजमान ईश्वर भाई सेठ के सुपुत्र नटूभाई हीरापुरा वाले है यह कथा नौ दिवसीय है जिसका समापन 21मई को पूर्णाहुति के साथ होगा इस कथा में तीन समय भक्तों का भंडारा अनवरत चल रहा है जिसमें भंडारे का प्रसाद बनाने वाले रसोईया गुजरात अहमदाबाद से कालू हलवाई है और प्रसाद वितरण व भोजन परोसने के लिए मुंबई से वेटर आए हैं.
इस भंडारे में भोजन बनाने में कंदमूल का प्रयोग नहीं किया जाता है और पूरी तरह से शुद्धता का ख्याल रखते हुए शुद्ध भोजन सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया जाता है इस रामकथा ने वीरचंद भाई गांधी, जयस पटेल, विपुल भाई, सुबोध भाई साह,कांतिभाई राम चीफ सेक्रेटरी विश्व उमिया फाउंडेशन, नटटूभाई पटेल, नवनीत भाई पटेल,रमनिक भाई पटेल,आदि अन्य सम्मानित श्रद्धालु इस राम कथा में सम्मिलित हुए व राम कथा की अमृत वाणी का रसपान ग्रहण कर रहे है।
रिपोर्ट सोनू चौधरी