Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: स्वामी विवेकानंद ह्यूमन हेल्प फाउंडेशन व आइडियल वोमेन वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में भुल्लनपुर के पंचायत भवन में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगो का उपचार ,जांचकर निः शुल्क दवाये वितरित किया गया।


 स्वामी विवेकानंद ह्यूमन हेल्प फाउंडेशन के संस्थापक डॉ0 आर0 के0 बक्शी (ऑर्थो स्पेसलिस्ट) ने बताया कि आज कैम्प में सैकड़ो मरीजों की जांच कर 15 दिनों की दवाये दी गई है संस्था का उद्देश्य लोगो की सेवा करना है ग्रामीण क्षेत्रों में पैसा के अभाव में ठीक से लोग उपचार नही करवा पाते है हमारी संस्था का उद्देश्य है कि हम अधिक से अधिक लोगो की सेवा कर सके इसी क्रम में आज आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसायटी की सचिव बीना सिंह जी  के सहयोग से भुलनपुर गांव में शिविर का आयोजन किया गया व लोगो की सेवा करने का अवसर मिला।


डॉ0 आर0 के0 बक्शी ने बताया कि गांव में बीपी के व हड्डी रोगों के मरीज ज्यादा है और लोगो मे सुगर की भी प्रॉब्लम देखी गयी है जो कि खान पान की के और दैनिक दिनचर्या के कारण है ।


शिविर में मुख्य रूप से बीना सिंह ,सुरैया बानो व डॉ0 आर0 के0 बक्शी ,ग्राम प्रधान भुलनपुर रामा देवी ने सहयोग किया।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: