Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी : भेलूपुर थाने में अभद्र भाषा का प्रयोग थाना प्रभारी रमाकांत दुबे ने किया वाराणसी महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष सुनीता सोनी और सारे पदाधिकारी  वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष और पूरी टीम भेलूपुर थाने पर क्लाउन टाइम श्रेया यादव जी के केस में न्याय दिलाने पहुंची थी जो कि रमाकांत दुबे ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया गाली दिया गया महिला कांस्टेबल ने श्रेया जी से बहुत ही बदतमीजी की महिलाओं को रूम में बंद कर दिया गया उनका मोबाइल भी छीन लिया गया। वाराणसी महिला व्यापार मंडल की सारी टीम धरने पर बैठी रोड पर रमाकांत दुबे ने कहा कि हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती हो आप लोग धरने पर भी बैठ कर 2:00 बजे रात तक महिलाएं सड़क पर बैठी रही भेलूपुर थाने के बाहर महिलाओं की कोई सुनवाई नहीं किया गया।

भेलूपुर थाने में महिलाओं के साथ किया जाता है,अभद्र भाषा का प्रयोग मानवाधिकार का धज्जी उड़ा देने वाले रमाकांत दुबे को सरकार वर्दी देकर बैठाई है,जो महिलाओं को थाने में बेइज्जत करते हैं, उनकी कोई सुनवाई नहीं करते हैं उनका मोबाइल छीन लेते हैं उनको गाली देते हैं आखिर कब तक योगी सरकार में ऐसे भ्रष्ट थाना अध्यक्ष कब तक रहेंगे और कब तक महिलाओं को प्रताड़ित किया जाएगा और अभद्र भाषा सुननी पड़ेगी हमारी सरकार से यही मांग है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को तत्काल उनके पद से निलंबित किया जाए जो महिलाओं की इज्जत नहीं कर सकते वह अपना काम और अपनी ड्यूटी कैसे निभाएंगे कभी नहीं कर सकते योगीराज में हमने सुना था गुंडागर्दी खत्म हो गई लेकिन प्रशासन ही अपना गुंडाराज चला रही है।

महिलाओं को जबरदस्ती अंदर बंद करके मोबाइल छीना जा रहा है माननीय मुख्यमंत्री योगी जी बनारस के लोकप्रिय सांसदीय   मोदी जी महिलाओं के सशक्तिकरण और महिला हेल्प डेस्क सिर्फ नाम का है क्या मौजूद सभी पदाधिकारी वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा, संरक्षिका डॉ नीलिमा चौबे, महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी, डॉली चक्रवर्ती डोली, शालिनी सुमन सिंह, शकुंतला, रितु, सुनीता सिंह, लक्ष्मी, राज सोनी, सत्य प्रकाश, विकास, शाहिद, राजेश, सोनू, करन, मनोज आदि रहे शामिल.

इस खबर को शेयर करें: