अयोध्याः नाका हनुमानगढ़ी से गुलाब नगर तिराहे तक सड़क चौड़ीकरण को लेकर सैकड़ों मकान जद में आ रहे हैं जिसको लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त गुस्सा है. अयोध्या से जहां नाका हनुमानगढ़ी से लेकर गुलाब नगर तिराहे तक सड़क चौड़ीकरण में कई मकान जा रहे हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके घर के सामने नजूल की जमीन पड़ी है. वह इस तरफ एक्वायर ना कर के सामने नजूल की जमीन एक्वायर करें ताकि हम लोगों को उजड़ने से बचाया जा सके. आज नपाई करते वक्त क्षेत्र के सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए और रो-रोकर अपनी व्यथा सुनाने लगे क्षेत्र में बहुत ही गरीब और रोज कमा कर खाने वाले लोग बसते हैं उनका साफ कहना है कि अगर हमारा घर चौड़ीकरण में चला गया तो हम कहीं के नहीं रहेंगे और हमें नौबत जहर खाने की भी आ सकती है.
कुछ ने आंदोलन की भी चेतावनी दे डाली है उनका कहना है कि हम सांसद विधायक और सभी अधिकारियों से आग्रह करते हैं कि वह हम लोगों पर रहम खाएं और हमारी साइड वाली जमीन न लेकर सामने पड़ी नजूल की भूमि पर चौड़ीकरण करें आइए हम आपको सुनाते हैं हनुमानगढ़ी के सामने बाय साइड की नजूल जमीन में बहू बेगम मकबरा की वर्तमान पार्षद श्रद्धा यादव प्रतिनिधि मुरारी सिंह यादव का मकान होने के कारण विकास प्राधिकरण के अधिकारी द्वारा उनके साइड से जमीन की नपाई न कराकर गरीब दलित बस्ती की तरफ अपने कर्मचारी को लेकर गरीबों की लाइन में नपाई का कार्य किया जा रहा है. वर्तमान पार्षद प्रतिनिधि के कहने पर उनका मकान छोड़ दिया जा रहा है तथा गरीबों के साथ अन्याय किया जा रहा है क्षेत्र के लोगों ने अपनी आपबीती मीडिया के सामने किस तरह बयां की.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी