वाराणसीः अफताब द्वारा श्रद्धा को 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखने का मामला प्रकाश में आते ही, अफताब के इस जघन्य आरोप को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिला है. लोग अपराध को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं, तो दूसरी तरफ उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
वहीं, वाराणसी में भी अब तक इस घटना को लेकर महिलाओं में काफी आक्रोश देखने को मिला. महिलाओं ने अफताब का पुतला बनाकर पूरे एरिया में घुमाया जिसके बाद घाट पर ले जाकर दाह संस्कार किया. महिलाओं का साफ कहना था कि आफताब को फांसी की सजा दी जाए.
बंगाली टोला के पार्षद ने बताया कि आफताब द्वारा श्रद्धा के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखने जैसे जघन्य अपराध को लेकर महिलाओं में काफी आक्रोश देखा गया है. इसके तहत महिलाओं ने आज आफताब का पुतला बनाकर पूरे एरिया में घुमाया है.
जिस तरह से व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जाता है उस तरह अफताब का किया गया है. महिलाओं की मांग है कि इस पूरे मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई कर अपराध को फांसी की सजा दी जाए.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला