चन्दौलीः शहाबगंज विकास खंड के बायापुर गांव के ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को विरोध-प्रदर्शन किया. शासन स्तर से संचालित योजनाओं से लाभान्वित न कराने का आरोप मढ़ा गांव में कराए गए कार्यों की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की.
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि हम गरीब परिवार के लोग हैं, सरकार से संचालित किसी योजना का लाभ हम पात्रों को नहीं मिल रहा है. दर्जनों ग्रामिणो ने कहा कि मनरेगा में काम किए सालभर हो गया अभी तक पैसे का भुगतान नहीं किया गया और मानक से ज्यादा काम कराया जाता है कुछ बोलने पे कहा जाता है करना है तो करो नही तो जाओ और पैसा मांगने पर ग्राम प्रधान द्वारा भगा दिया जाता है कहा जाता है कि सब पैसा दे दिया गया है और मारने पीटने का धमकी भी देने लगते हैं मेंहनत-मजदूरी कर हम लोग परिवार का भरण-पोषण करते हैं.
वहीं, मनरेगा महिला मेठ ने ममता ने आरोप लगाया कि पिछले कई महीने से ग्राम प्रधान और पंचायत मित्र ने मेरी मनरेगा रजिस्टर अपने पास रखे है. मेरे द्वारा कई बार मांगा गया पर अभी तक नहीं मिला दोनो लोग कहते है की मेरे पास नहीं है मीटिंग में ब्लॉक के उच्च अधिकारियो से भी शिकायत की पर अभी तक रजिस्टर नहीं मिला वहीं जब इस मामले मे जब ग्राम प्रधान से बात कि गई तो ग्राम प्रधान ने बताया कि मेरे पास कोई रजिस्टर नहीं है. वहीं गांव के लल्लन यादव ने कहा जब मैं इसकी शिकायत लेकर एडीओ पंचायत अरविंद कुमार के यहां गया तो उन्होंने ने मुझे अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मुझे चैंबर से बाहर भगा दिए वहीं ऐसे में कराए गए कार्यों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए.
शौर्य न्यूज की स्थानीय टीम ने इस मामले को लेकर खंड विकास अधिकारी शहाबगंज से मिली तो उनके द्वारा आश्वाशन दिया गया की टीम गठित कर दी गई है जांच कर दोषियों के ऊपर कार्रवाई की जायेगी. प्रदर्शन करने वालो में लल्लन यादव, जीउत राम, टेंगरी राम, रामकेश,बहादुर,राजकुमार, खरपत्ती, बुल्लू, लालमनी, भगवंती देवी, माला देवी,जितेंद्र, ममता आदि रहे.