बांदाः जिलाधिकारी दीपा रंजन के निर्देशन में उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा ने संयुक्त टीम के साथ शहर की हटेटी पुरवा सुहाना खदान पर 15 ओवरलोड ट्रकों का चालान किया. जिसमे 7 ट्रक थे एन आर उप जिलाधिकारी ने बताया की कुछ ट्रकों के रॉयल्टी और रवन ने जांच करने पर नहीं मिले सेल टैक्स और अन्य संबंधित विभागों में भेजा गया है. फिलहाल गाड़ियों सहित संचालित निजी भूमि खदान संचालक पर भी मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी.
रिपोर्ट- सुनील यादव