Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव 6 चरण का मतदान हो चुका है. अब सातवें और आखि‍री चरण का 7 मार्च को मतदान होने वाला है. वाराणसी समेत पूर्वांचल के 9 जि‍लों की कुल 54 वि‍धानसभा सीटों पर मतदान होंगे. इससे पहले शनि‍वार शाम को सातवें और अंति‍म चरण के चुनावों के लि‍ये वोटिंग का शोर थम जाएगा।

 

यूपी की सत्‍ता में कांटे का टक्‍कर देखते हुए शुक्रवार को सभी बड़ी पार्टि‍यां वाराणसी में आखि‍री जोर लगाने जा रही हैं. इस दौरान काशी पूरे देश की मीडि‍या का केंद्र बिंदु रहेगा. वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और अखि‍लेश यादव का रोड शो भी होगा, जि‍से लेकर बीजेपी और सपा ने पूरा जोर लगा दि‍या है।

 

बता दें कि पीएम मोदी का रोड शो दोपहर बाद मलदहि‍या से शुरू होकर श्री काशी वि‍श्‍वनाथ धाम तक जाएगा। यहां प्रधानमंत्री श्री काशी वि‍श्‍वनाथ मंदि‍र में दर्शन-पूजन भी करेंगे. प्रधानमंत्री इसके बाद बीएचयू स्‍थि‍त महामना मदन मोहन मालवीय जी की प्रति‍मा पर माल्‍यार्पण करने भी जाएंगे।

 

वहीं अखि‍लेश यादव का रोड शो रात आठ बजे काशी वि‍द्यापीठ स्‍थि‍त भारत माता मंदि‍र से शुरू होकर गि‍रजाघर चौराहे तक जाएगा. इसके बाद अखि‍लेश यादव श्री काशी वि‍श्‍वनाथ मंदि‍र में दर्शन करने जाएंगे।

 

शुक्रवार को बनारस में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव, पश्‍चि‍म बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी और छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत देश के कई नामी गिरामी नेता मौजूद रहेंगे।

इस खबर को शेयर करें: