
वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज वाराणसी दौरा है, काशी तमिल संगमम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचने वाले हैं. जानकारी के अनुसार पीएम वाराणसी में काशी तमिल संगमम का शुभारंभ करने आ रहे हैं साथ ही तमिलनाडु के 9 प्रमुख धर्मचार्यों का सम्मान करेंगे बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री तमिलनाडु के छात्रों संग संवाद भी करेंगे.
ताजा जानकारी मिली है कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच गए है, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी साथ रहेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी तेरह भाषाओं में लिखी पुस्तक का विमोचन करेंगे. पीएम मोदी के स्वागत के लिए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे.