वाराणसी : क्षेत्र ववियांव ग्राम में ग्रामीणों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया माननीय प्रधानमंत्री जी दीर्घायु हो इसके लिए हवन पूजन किया गया उसके बाद केक काटकर माननीय प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन मनाया गया वहां पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा शासन के द्वारा प्राप्त लाभ जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना शौचालय योजना प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना पर अपने-अपने फायदे के विचार व्यक्त किया. उसके बाद प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए हवन पूजन किया गया तथा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया.
इस मौके पर ववियांव गांव के वरिष्ठ समाजसेवी शैलेंद्र रघुवंशी द्वारा सबसे पहले उपस्थित ग्रामीण जनों को विश्वकर्मा पूजा की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री द्वारा किए गए विकास कार्यों साथ साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में मौजूद ग्रामीण जनों को विस्तृत रूप से जानकारी दी.
इस अवसर पर सौरभ रघुवंशी , शिव यादव, विजय कुमार सिंह, पन्धारी राजभर, राजकुमार यादव, पंचम राम, अनुराग चौवे सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट- दुर्गेश यादव