![Shaurya News India](backend/newsphotos/1656325956-narendra-modi-33275.jpg)
वाराणसीः पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी में दो दिवसीय का आगमन की तैयारीया चल रही है इसका जायजा लेने खुद सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे, जानकारी के मुताबिक पीएम 5-6 जुलाई को अपने दौरे पर होंगे.
पीएम काशीवासियों को नई सौगात देने वाले है. प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी के दो दिवसीय वाराणसी दौरे को प्रस्ताव शासन की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा गया है. पीएम के आने से प्रशासन सतर्कता के साथ लोकार्पण और शिलान्यास वाली परियोजनाओं की सूची तैयार करने में जुट गया है. 6जुलाई को पीएम रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में शिक्षा मंत्रालय की ओर से नई शिक्षा नीति पर देशभर के कुलपतियों के मंथन कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे.
आपको बता दें कि योगी सरकार दोबारा बनने के बाद ये पीएम का वाराणसी में पहला दौरा है. ऐसे में भाजपा पीएम की भव्य स्वागत की तैयारी में जुट गई है. अब देखाना ये है की पीएम का ये दौरा काशीवासियों के लिए क्या नया सौगात लाने वाले हैं
रिपोर्ट- श्वेता सिंह