![Shaurya News India](backend/newsphotos/1657006431-WhatsApp Image 2022-07-05 at 12.35.54 AM.jpeg)
वाराणसीः वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र में एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के आगमन पर सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर उनके आगमन की तैयारीयों का निरक्षण करेंगे आपको बता दें कि पीएम मोदी काशी की जनता को 1800 करोड़ की करीब 45 परियोजनाओं की सौगात देंगे.
इस दौरान पीएम 25 करोड़ की लागत से बने अक्षय पात्र मेगा किचन का उद्घाटन करेंगे.
साथ ही 1220 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा.
पीएम मोदी के स्वागत में कोई कमी न रह जाए. इसके लिए सीएम स्वयम निरीक्षण करगें. सीएम योगी दोपहर बाद वाराणसी पुलिस लाइन पहुचेंगे. पुलिस लाइन से सीएम सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे.
इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे. यहीं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्य कार्यक्रम होना है. इन सब का जायजा लेने के बाद सीएम सर्किट हाउस जायेंगे वहां अधिकारियो के साथ पीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर बैठक करेगें जिसके बाद सीएम लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगे.
रिपोर्ट- श्वेता सिंह