वाराणसीः पीएम मोदी वाराणसी पहुंच चुके है और उन्होंने काशी-तमिल संगमम का शुभारंभ किया. यह आयोजन बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान में है. जिसके वजह से भारी मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था का इंतेजाम किया गया है. पीएम मोदी डेढ़ घंटे तक पंडालों का अवलोकन करेंगे और तमिलनाडु से आए विद्यार्थियों और कलाकारों से भी मिलेगें. साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
एंफीथिएटर मैदान पर जैसे ही पीएम मोदी पहुंचे पूरा मैदान वणक्कम-वणक्कम (नमस्ते) की आवाज से गूंज उठा. समारोह में पहुंचे तमिलनाडु के प्रयटकों का उत्साह देखते बन रहा है, पीएम मोदी की जनसभा थोड़ी देर में शुरू होगी. अभी तमिलनाडु से आए नेता और अधिकारी पीएम मोदी का अभिवादन कर रहे हैं.
इस दौरान सीएम योगी ने अपने संबोधन की शुरुआत वणक्कम..नमस्कारम और हर हर महादेव से की. राज राजेश्वर की नगरी में काशी तमिल संगमम के आयोजन के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा. मुख्यमंत्री योगी के संबोधन का तमिल भाषा में अनुवाद कर बोला जा रहा है.
रिपोर्ट- श्वेता सिंह