![Shaurya News India](backend/newsphotos/1653908021-WhatsApp Image 2022-05-30 at 4.17.22 PM.jpeg)
वाराणसी : पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में ठेला पटरी व्यापारियों को जल्द ही नई सौगात मिलने वाली है... इसके तहत वेंडिंग जोन बनाकर ठेला पटरी व्यवसायियों के लिए 100 गुमतियां एम एस एम ई के द्वारा निर्मित एवं ओ एनजीसी फंडेड बनाई गई है, जिसे जल्द ही शासन द्वारा उद्घटान करा कर नगर निगम के माध्यम से ठेला पटरी व्यवसायियों को सौंपा जाएगा. जिससे उनको ठेला लाने ले जाने, सुरक्षा एवं आय में बढ़ोत्तरी होगी.
दुकानदारों में दिखी खुशी
वाराणसी के विकास के लिए स्मार्ट सिटी के साथ कई योजनाएं चल रही हैं ठेला व्यवसायियों को स्मार्ट बनाने के लिए शासन द्वारा में वेंडर जोन बनाकर गोमतियां प्रदान की जाएंगी. डूडा की देखरेख में इसे बनवाया गया है. ठेला व्यवसाई संतोष कुमार सोनकर ने बताया कि वेंडिंग जोन में बनाए गए गोमतियां से हम लोगों को बहुत फायदा होगा, जाम की समस्याएं का जो सामना नहीं करना पड़ेगा. मार्केटिंग करने आने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा, सामान को आने और ले जाने में जो समस्याएं होती हैं वह भी खत्म हो जाएगा.
वही शिवा सोनकर ने बताया कि वेंडर जोन में जो दुकानें बनी है ठेला पटरी दुकानदारों को मिलेगा तो उनको इससे बहुत फायदा होगा, इसके मिलने से हम लोग एक जगह शिफ्ट हो जाएंगे, एक जगह व्यवस्थित होने से ग्राहक को भी समस्या नहीं होगा.
स्मार्ट सिटी पर चल रहा है कार्य
डूडा अधिकारी जया सिंह ने बताया कि वेल्डिंग जोन हमारा पहले से बना है जो गुमतियां दिख रहे है वो माडल कार्ड है, जो हमारे डेढ़ साल के प्रयास का ही फल है. हम लोग पिछले डेढ़ साल से एम एस एम ई के माध्यम से किया जा रहा है . जो अपने सी आर एस फंड से बनाकर दी. ये ओ एनजीसी फंडेड है. इसे एम एस एम ई ने बना कर दिया है. जिसमें हमें 100 कार्ड दिया गया है 50 कार्ड हमारे हुकूलगंज वेडिंग जोन में है तथा 48 के आसपास दुर्गाकुंड मॉडल वेंडिंग जोन में है इस वेंडिंग जोन में जितने भी वेंडर है वह सो निधि योजना से आच्छादित हैं इन्हीं वेंडर को एक बेहतरीन मॉडल जोन बनाने के लिए कार्ड उपलब्ध कराई है वेंडर की सुविधा के लिए यह बनाया गया है जिसमें वेंडर अपने सारे सामान रखकर सुरक्षित घर जा सकते हैं.
50 लाख का है प्रोजेक्ट
डूडा अधिकारी जया सिंह ने बताया कि वेंडिंग में लगभग 100 कार्ड मिला है. एक कार्ड की कीमत 50 हजार की है. यह 50 लाख का प्रोजेक्ट है. जिसको वेंडिंग जोन में वेंडर को दी जाएगी, इससे वेंडिंग जोन के जो नॉमिनल चार्ज होगा वो नगर निगम द्वारा लिया जाएगा. जिससे नगर निगम द्वारा वेंडिंग जोन में साफ-सफाई मूलभूत सुविधाएं जो भी है वह पूर्णता बनी रहे.
सुंदरीकरण और डिजिटल ट्रांजैक्शन की होगी सुविधा
आगे उन्होने बताया कि वेंडिंग जोन को व्यवस्थित एवं सुंदरीकरण बनाए रखने का काम किया जाएगा. इसमें डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा दिया जाएगा. साथ ही वेंडर डिजिटल पैसे लेंगे ही नहीं वापस भी करेंगे, जिससे यह एक मॉडल के रूप में लोगों को सामने आएगा
रिपोर्ट- अनंत कुमार