Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Varanasi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार की शाम वाराणसी के बाजिदपुर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सावन के महीने की शुरुआत हो, बाबा विश्वनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद हो और बनारस के लोगों का साथ हो फिर तो जीवन बिल्कुल धन्य हो जाता है। मैं जानता हूं कि आज कल काशी में आप लोग बहुत व्यस्त हैं। काशी में रौनक बहुत ज्यादा हो रही है। देश दुनिया से हर रोज हजारों शिवभक्त बाबा को जल चढ़ाने पहुंच रहे हैं। इस बार सावन की अवधि भी अधिक है।

 

इस बार श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड संख्या में आना तय है। इसके साथ एक और रिकॉर्ड बनना तय है। अब जे भी बनारस आई खुश होके ही जाई। मुझे अब चिंता नहीं होती कि इतने सारे लोग आएंगे तो बनारस में सब कैसे मैनेज होगा। काशी के लोग मुझे सिखा देते हैं, मैं उनको कुछ सिखा नहीं सखता। पीएम शुक्रवार की शाम वाराणसी के बाजिदपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

इस खबर को शेयर करें: