Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौली: बबुरी चकिया संपर्क मार्ग से 100 मीटर की दूरी पर चंदाइत ग्रामसभा से होकर निकलने वाली नहर उसरौड़ी की ओर जाने वाले सड़क पर बने गड्ढों को पीडब्ल्यूडी की तरफ से सड़क पर पड़े गड्ढों को भरवा कर ठीक करा दिया।

 

इससे वाहन चालकों को काफी राहत मिली है। सरस्वती ज्ञान निकेतन के प्रधानाचार्य अंजनी कुमार चौबे की पहल पर सड़क के गड्ढों में तब्दील होने की सूचना जैसे ही सहायक अभियंता रविंदर सिंह को दिया गया उन्होंने तत्काल दो दिनों के अंदर सरस्वती ज्ञान निकेतन विद्यालय के सामने सड़क के बीचो-बीच पड़े गड्ढों को ठीक करवाया। जिससे आने जाने वाले राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग का जमकर प्रशंसा की।


स्थानीय लोगों ने कहा कि चकिया संपर्क मार्ग से मिर्जापुर की ओर जाने वाले मार्ग की हालत पहले से बेहतर है । वही स्थानीय लोगों ने कहा कि पीडब्ल्यूडी चकिया संपर्क मार्ग सिकंदरपुर तक सड़क पर पड़े गड्ढों को ठीक करने के साथ-साथ तारकोल भी बिछाने की मांग किया। ताकि आने जाने वाले राहगीरों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता रविंद्र सिंह का कहना है कि चकिया संपर्क मार्ग सिकंदरपुर तक सड़क मार्ग पर मरम्मत का काम जल्द प्रारंभ होगा। बरसात के मौसम में सड़क मरम्मत कार्य करना मुश्किल होता है, लेकिन बरसात के मौसम के बाद ही गड्ढे भरने के बाद सड़क पर तारकोल बिछाने का काम किया जाएगा।


रिपोर्ट विनय पाठक

इस खबर को शेयर करें: