चंदौलीः मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डीडीयू जंक्शन के समीप रुपये के लेनदेन को लेकर बुधवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे मनबढ़ ने पान विक्रेता जगदीश चौरसिया (52) को गोली मार दी । इस दौरान पान विक्रेता को दो गोली लगी । घटना के बाद लोगो ने घायल को भोगवार स्थित सीएचसी में भर्ती कराया । जहां से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं मनबढ़ हमलावर मौके से फरार हो गया । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी।
मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के पीडीडीयू नगर के विजय नगर कालोनी निवासी पान विक्रेता जगदीश चौरसिया रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे अपने दुकान पर बैठा था । इस दौरान गुड्डू पाठक नामक युवक मौके पर पहुंच गया और पान खाने के दौरान पुराने हिसाब किताब को लेकर पान विक्रेता से विवाद हो गया । इस बीच मनबढ़ ने पान विक्रेता पर गोली चला दी । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मनबढ़ ने कुल पांच राउंड गोलियां चलाई । जिसमें दो गोली पान विक्रेता को लग गयी । पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल में बताया कि गुड्डू पाठक नामक्त युवक द्वारा गोली मारे जाने की बात सामने आई है । आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।