Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

  वाराणसीः ख्यात उपन्यास संगीत गायक पद्म भूषण पंडित छन्नूलाल  मिश्रा संपत्ति विवाद बंटवारे को लेकर दो बेटियों के बीच हुए विवाद पर महमूरगंज स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता कर पहली बार  तोड़ी चुप्पी बताया कि कुछ दिन पूर्व ही मैंने पांचो संतानों के बीच अपनी संपत्ति का बंटवारा कर दिया है. इसके बावजूद तीसरी बेटी ममता मिश्रा बार-बार मेरी निजी जिंदगी में दखल दे रही है, छोटी बेटी नर्मदा को परेशान कर रही है.


पंडित छन्नूलाल मिश्र ने कहा कि कोविद काल में पत्नी मनोरमा और बड़ी बेटी संगीता मिश्रा के निधन के बाद में मैं अकेला हो गया हूं. कोविद से ग्रसित होने के बाद कोविद से ग्रसित होने के बाद मैं खुद को स्टेज पर प्रस्तुति देने में असमर्थ महसूस कर रहा हूं.उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि बेटी नमता ही परिवार की  जिम्मेदारी उठाती है, बेटे की तरह सहयोग भी करती है.


आजीवन विवाह न करने का संकल्प भी लिया है कुछ दिन पहले ममता ने नमता पर झूठे आरोप लगाए और दो बार थाने में  शिकायत दर्ज कराई. संपत्ति से बेदखल की चेतावनी पर ममता ने अपनी शिकायत वापस ली.


पंडित जी ने कहा कि ममता मिश्रा और भ्रमित करने वाले सामाजिक तत्व की तरफ से किया जा रहा है दुष्टाचार से मैं काफी दुखी हूं उन्होंने मीडिया कर्मियों से अपील की है कि और कहा कि मुझसे संबंधित समाचार प्रकाशित करने से पहले हमसे बात कर ली जाए और सही तथ्य ही प्रकाशित की जाए.

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: